CUET प्रवेश परीक्षा 2024

CUET एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन दी जाती है. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होता है. 

ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है. ये वही एजेंसी है जो जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) भी आयोजित करती है.

CUET का फुल फॉर्म “Common University Entrance Test” होता है. CUET का हिंदी में “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है.

National Testing Agency (NTA)
NTA CUET PG 2024 : Short Details of Notification
WWW.SARAKARISEVA.COM
महत्वपूर्ण तिथियाँफार्म शुल्क
◾ फार्म प्रारम्भ तिथि : 27 फरवरी 2024
◾ अंतिम तिथि : 26 मार्च 2024
◾ संसोधन तिथि : 28- 29 मार्च 2024
◾ परीक्षा तिथि : 15- 31 मई 2024
◾ प्रवेश पत्र : परीक्षा से 3 दिन पहले
◾ सामान्य वर्ग : रु 1000/-
पिछड़ा वर्ग/ EWS  : रु 900/-
◾ अनु0 जाति/ जन जाति  : रु 800/-
◾ विकलांग : रु 800/-
CUET प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का नाम योग्यता
CUET प्रवेश परीक्षा ◾ 12 पास या 12वीं में पढ़ने वाले छात्र/ छात्राएं फार्म भर सकती हैं
CUET में प्रतिभाग करने वाले विश्वविद्यालय

IMPORTANT LINKS
फार्म आनलाइन भरेंयहाँ क्लिक करें
विज्ञप्ति डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
विश्वविद्यालय विषय सूची डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
वेबसाइट पर जाएँयहाँ क्लिक करें