UP ANGANWADI BHARTI: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में निकली 23753 पद की भर्ती 2024

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी की भर्तियां की जा रही हैं। ये भर्तियां बाल विकास सेवा परीक्षा पुष्टाहार विभाग की तरफ से की जा रही हैं। भर्तियां आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आज़मगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गईं हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर भर्ती के लिए सिर्फ 12वीं पास महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. इस पद के लिए चयन के लिए मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के आधार पर किया जाएगा. आवेदक को संबंधित ग्राम सभा का निवासी होना जरूरी है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए उम्र की बात करें तो यह 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

Uttar Pradesh Government (UP Govt) Aganwadi Bharti 2024
UP Aganwadi Recruitment 2024 (Urban / Rural)
WWW.SARAKARISEVA.COM
महत्वपूर्ण तिथियाँफार्म शुल्क
◾ फार्म प्रारम्भ तिथि : जिलावार
◾ अंतिम तिथि : जिलावार

◾ सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ EWS  : रु 0/-
◾ अनु0 जाति/ जन जाति  : रु 0/-
◾ विकलांग : रु 0/-
कुल पद : 23753
विद्यापन का नाम योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ति◾ मात्र महिलाए फार्म को भर सकती हैं ।
◾ अभ्यर्थी का 12 पास होना जरूरी है
◾अभ्यर्थी को उक्त ग्राम/ वार्ड/ न्याय पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से वह आवेदन करेगी।
आंगनवाड़ी कर्ति के लिए उम्र
◾ आंगनवाड़ी कार्यकर्ति के लिए न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
◾ आंगनवाड़ी कार्यकर्ति के लिए अधिकतम उम्र – 35 वर्ष
IMPORTANT LINKS
फार्म आनलाइन भरेंयहाँ क्लिक करें
विज्ञप्ति डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
जिलेवार लिस्ट देखें यहाँ क्लिक करें
वेबसाइट पर जाएँयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment